सवीर!

ये है मेरा प्यारा सवीर

जो कहता मुझको नानी है!

भोली भाली सुंदर सूरत

पर सच में बिल्कुल ज्ञानी है!

Harry Potter पढ़ डाली हैं सब

Enid Blyton की बात पुरानी है!

बहुत दूर घर है इसका लेकिन

मेरे दिल में भी तो रहता है!

रातों को ख़्वाबों में आ कर

अक्सर क़िस्से कहानी कहता है!

रोज़ाना की Video Call में

कुछ ही बातें हो पाती हैं!

बहुत कुछ तो कह देती हूँ

पर कुछ मन में रह जाती है!

यूँ ही, रहीं जो अनकही, चटपटी

उन बातों का स्वाद अभी चखना है!

उस को बड़ा होने की जल्दी है पर

मुझे इन लम्हों को संजो कर रखना है!

Design a site like this with WordPress.com
Get started